गुरुवार, 31 जुलाई 2014

अनन्य : किसी सेलीब्रिटी से कम नहीं... आप खुद ही देख लीजिए

अनन्य शर्मा मेरे बेटे का नाम है। 12 दिसंबर 2004 को जन्म होने के बाद से अब तक मैंने उसकी हजारों तस्वीरें ली हैं। इन दिनों वह दिल्ली के मयूर विहार स्थित एहल्कॉन पब्लिक स्कूल में कक्षा-7 का स्टूडेंट है। कई बार उसकी तस्वीर अखबारों में आई है। दिल्ली में आने जाने वाले कई सेलीब्रिटी से भी उसका मिलना जुलना होता रहता है। मैं कोशिश करूंगा कि उसकी कुछ दिलचस्प तस्वीरें यहां चस्पा करूं। आपको भी अच्छी लगेंगी।