मंगलवार, 12 अप्रैल 2016

स्कूल के क्लास ग्रुप फोटो

ग्रुुुप फोटो भी बेहद दिलचस्प होते हैं। इन्हें देखते ही उस समूह में शामिल हर व्यक्ति से जुड़ी कोई न कोई बात याद आती है। जो उस समूह में नहीं है, वह भी पूछ बैठता है, सब तो कैमरे की तरफ देख रहे थे, तुम्हारा ध्यान कहां था? तुम्हारा सही है, हर बार तुम्हें पहली लाइन में ही बैठने का मौका मिलता है। उसे देखो इसकी फोटो बहुत सही आती है। इसका चेहरा बहुत फोटोजेनिक है। इसे फोटो खिंचवाने की समझ है, इसे कैमरे का पता रहता है कि उस समय कहां देखना चाहिए। आप भी एहल्कॉन पब्लिक स्कूल में अनन्य के नर्सरी से अब तक क्लास ग्रुप फोटो देखकर कोई टिप्पणी करें...

कोई टिप्पणी नहीं: