गुरुवार, 13 अगस्त 2015

इंदिरागांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट दिल्ली में एक दिन

गर्मी की छुटि्टयों के दौरान दिल्ली एयरपोर्ट टी-3 जाने का मौका मिला। एयरपोर्ट तक एयरपोर्ट मेट्रो से गए। एयरपोर्ट में तांबे की गोल तस्तरियों से ढकी दीवार पर भगवान बुद्ध की हस्तमुद्राएं देखकर बहुत अच्छा लगा। एयरपोर्ट के अंदर गमलों में ज्यादातर इंपोर्टेट फूल लगे थे, ऐसे फूल यहां से पहले कहीं नहीं देखे थे। एयरपोर्ट में एराइवल, डिपार्चर, वेटिंग लाउंज, चेकइन व बोर्डिंग प्रोसेस देखी। लगेज बेल्ट देखकर बड़ा मजा आया, इस पर रखा सामान अपने आप आगे चलता जाता है।

कोई टिप्पणी नहीं: