गुरुवार, 13 अगस्त 2015
शीर्ष आध्यात्मिक संतों के साथ, श्री निम्बार्काचार्य श्रीजी महाराज, मोरारी बापू, श्रीश्री रविशंकर एवं जगतगुरु शंकराचार्य निश्चलानंद सरस्वती जी
देश के शीर्ष आध्यात्मिक संतों से मिलने का मौका मिलता रहा है। श्री निम्बार्काचार्य श्रीजी महाराज वृंदावन में हमारे मंदिर निम्बार्क कोट में निम्बार्क जयंती के मौके पर आए थे। श्रीश्री रविशंकर से एयरपोर्ट में मुलाकात हुई। मोरारी बापू जब दिल्ली में मानस महात्मा कथा करने आए तो डिफेंस कॉलोनी में करीब से उनके दर्शन हुए। शंकराचार्य जी से पुरी में उनके मठ में मुलाकात हुई। सवारी का वह दिन कैसे भूल सकते हैं जब मलूकपीठ वाले राजेंद्र दास जी महाराज ने ज्ञानगूदड़ी में कुछ देर ढोले का कंधा दिया और अनन्य को आशीर्वाद।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें