साल 2011 में लोकपाल आन्दोलन खत्म होने के बाद अरविंद पत्रकारों से बातचीत करने के लिए अक्सर हमारी गली के ही एक मकान में आया करते थे, इस मकान में मनीष का कबीर संस्था वाला दफ्तर था। एक दिन मैं भी मिलने गया, साथ में अनन्य भी गया। आज संयोग से केजरीवाल दिल्ली के मुख्यमंत्री हैं और मनीष उप-मुख्यमंत्री व शिक्षा मंत्री।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें