भारतीय शास्त्रीय संगीत के शिखर कलाकारों के कार्यक्रम राजधानी में अक्सर होते रहते हैं। बांसुरी वादक हरि प्रसाद चौरसिया, संतूर वादक शिव कुमार शर्मा, प्रख्यात गायक छन्नूलाल मिश्र, गोकुलोत्सव जी महाराज, राजन-साजन मिश्र, रमाकांत-उमाकांत गुंडीचा, प्रख्यात कथक गुरु बिरजू महाराज, उमा शर्मा, गायिका शुभा मुद्गल, गजय गायिका पिनाज मसानी, जिला खान सहित न जाने कितने ही कलाकारों से अनन्य को आशीर्वाद पाने का मौका मिला। कई बार हम तस्वीर लेने में भी सफल रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें