मंडी हाउस में खासकर कमानी ऑडिटोरियम (श्रीराम भारतीय कला केंद्र) के राम, कृष्णा व मीरा जैसी नृत्य नाटिकाएं अनन्य की प्रिय नाटिकाओं में से एक हैं। शोभा दीपक सिंह न केवल बेहतरीन निर्देशक, निर्माता, ड्रेस डिजाइनर, संवाद लेखक व प्रस्तुतकर्ता हैं बल्कि जोरदार मेजबान हैं। सबसे ज्यादा मंचीय कार्यक्रम हमने कमानी में ही देखे हैं। यहां अनन्य ने मेरे साथ अनेक नाटक देखे, कई बार बड़े-बड़े विख्यात टीवी व सिनेमा कलाकार भी थियेटर पर अपना हुनर दिखाने आते रहते हैं। एक बार एक थियेटर कंपनी ने कृष्णा में मुख्य भूमिका के लिए महाभारत के कृष्ण के रूप में विख्यात नितीश भारद्वाज को बुलाया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें